सन् 1960 से ही स्कूल सिटी विद्यालय परिसर से शाहपुर हलीम की खड़की स्थित भारती विद्यालय, शाहपुर ट्रस्ट द्वारा संचालित के.टी. देसाई परिसर में चली आयी इस स्थान पर यह विद्यालय लगभग पिछले 63 वर्षो से कार्यरत है एवं यहाँ आज यह विद्यालय हिन्दी माध्यम द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक तक की शिक्षा विद्यार्थियों को दी जा रही हैं एवं समाज को इसका भरपूर लाभ प्राप्त हो रहा हैं। अब तक हजारों विद्यार्थियों ने इस स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर वे आज विभिन्न क्षेत्रों में अगवानी कर अपनी सेवाएँ प्रदान करते हुए नगर, प्रांत, देश एवं समाज की प्रगति में भागीदार बनकर अपना योगदान कर रहे हैं।
परंतुं यह एक सनातन सत्य हैं कि हमारी संस्था एवम् विद्यालय इस नगर में सर्वप्रथम है, जो लगातार राष्ट्रीय भाषा हिन्दी के प्रचार एवम् प्रसार में जुटा है, इस विद्यालय में प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल एवं हायर सेकन्डरी तक की शिक्षा में आज तकरीबन 1200 विद्यार्थी-विद्यार्थीनियाँ प्राप्त कर रहे हैं। यहाँ किसी भी जाति, धर्म तथा संप्रदाय के भेदभाव बिना शिक्षा प्रदान की जाती हैं, विद्यार्थियों सेदान प्राप्त करने की कोई प्रणाली यहाँ विद्यमान नहीं है, ना ही शिक्षकों की नियुक्ति में संस्था द्वारा किसी प्रकार का दान उनसे प्राप्त किया जाता है, नियमानुसार शिक्षकों की नियुक्ति होती है जो कि शिक्षा को समर्पित रहते हए अपनी सेवाएँ विद्यालय को प्रदान करते रहते हैं।
When progress has to happen, it is in some form and it paves its way. What happened was finally good. The platform of this institution has been certified as the foundation of other institutions and is said to be the mother.
Hise sed augue vitae felis pellentesque varius nec quis nunc. Morbi mauris augue, pulvinar quis luctus eget. Phasellus gravida lacus quis eros lobortis, nec dapibus quam gravida.
Teaching is more than imparting knowledge; it is inspiring change. Learning is more than absorbing facts; it is acquiring understanding." Hindi High School Shahpur