अल्पायु में ही पिता श्री गोरधनदासजी गुप्ता के साथ अहमदाबाद में कपड़े के व्यवसाय में जुड़े। इसके बाद पिता गोरधनदासजी एवं उनके सहयोगियों द्वारा स्थापित हिन्दी हाईस्कूल शाहपुर का संचालन भी अन्य ट्रस्टियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संभाला। यह विद्यालय आज सफलता के नये आयाम स्थापित कर रहा हैं, इसके पीछे श्री गुप्ता की अथक मेहनत, समर्पण, दुरदर्शी सोच एवं संस्कारों से ओतप्रोत विचारों की बड़ी भूमिका रही हैं। श्री गुप्ता नारायणी हाईट्स होटल के चेयरमैन भी है।