Manager Trustee

मैनेजिंग ट्रस्टी की कलम से संचालक मंडल

श्री गोपीरामजी गुप्ता, मैनेजिंग ट्रस्टी

अल्पायु में ही पिता श्री गोरधनदासजी गुप्ता के साथ अहमदाबाद में कपड़े के व्यवसाय में जुड़े। इसके बाद पिता गोरधनदासजी एवं उनके सहयोगियों द्वारा स्थापित हिन्दी हाईस्कूल शाहपुर का संचालन भी अन्य ट्रस्टियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संभाला। यह विद्यालय आज सफलता के नये आयाम स्थापित कर रहा हैं, इसके पीछे श्री गुप्ता की अथक मेहनत, समर्पण, दुरदर्शी सोच एवं संस्कारों से ओतप्रोत विचारों की बड़ी भूमिका रही हैं। श्री गुप्ता नारायणी हाईट्स होटल के चेयरमैन भी है।

श्री विश्वनाथजी शर्मा, प्रमुख एवं ट्रस्टी

उच्च विचारों एवं कुशाग्र बुद्धि के धनी श्री विश्वनाथजी शर्मा पेशे से वकील रहे हैं। उसके अलावा के सिल्वर कॉटन मिल में पर्सनल मैनेजर, न्यु गुजरात कॉटन मिल में लाइजन ऑफिसर, अहमदाबाद मिल में मैनेजर रहे हैं। इसके अलावा वे परमहंस गणेशजी पंडित मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं। फिलहाल वे हिन्दी हाईस्कूल, शाहपुर में श्री अहमदाबाद हिन्दी शिक्षण समिति के ट्रस्टी एवं प्रमुखपद शोभायमान कर रहे हैं।

श्री आनंद गुप्ता, ट्रस्टी

अपने पिता श्री गोपीरामजी गुप्ता से मिले वारसागत संस्कारों से ओतप्रोत श्री आनंद गुप्ता व्यवसाय में नारायणी हाईट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, लेकिन उनके विचारों में पिता की छवि साफ दिखाई देती हैं। आप भी अपने पिता की तरह ही जीवन में सामाजिक सरोकारों को सर्वोपरि मानते हैं।

श्री शालिनकुमार अग्रवाल, सेक्रेटरी एवं ट्रस्टी

श्रीमंत परिवार से संबंध रखने वाले अत्यंत मृदुभाषी एवं सौम्य स्वभाव के श्री शालिन अग्रवाल पेशे से सिविल ईन्जिनीयर हैं। उन्होने अब तक भारत वर्ष के विभिन्न क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित होटलों का निर्माण किया है। वह आज भी सिविल ईन्जिनियर के क्षेत्र में कार्यरत रहते हुए हिन्दी हाईस्कूल, शाहपुर के ट्रस्टी पद को शोभायमान कर रहे हैं।

X